देवघर: चक्रवाती तूफान दाना के कारण हो रही लगातार बारिश का असर चुनाव प्रचार पर पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने नेताओं की चुनावी गतिविधियों को लगभग ठप्प कर दिया है. प्रत्याशी अब अपने घरों में ही लोगों से मिलकर समर्थन मांगने को मजबूर हो गए हैं. सुबह जब बारिश कम हुई, तब कई प्रत्याशी शहरी इलाकों में प्रचार करने पहुंचे. देवघर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी नारायण दास ने शहर में कई लोगों से मुलाकात की, जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान ने रिखिया और मोहनपुर में बैठकें आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को नामांकन में भाग लेने की अपील की.
28 को नामांकन करेंगे नारायण और सुरेश
नारायण दास और सुरेश पासवान 28 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सुरेश पासवान ने बताया कि सभी कार्यकर्ता देवघर कॉलेज मैदान में जुटेंगे, जहां तेजस्वी यादव की आमसभा होगी. इसमें पार्टी के झारखंड प्रभारी और कई अन्य दिग्गज नेता भाग लेंगे. वहीं, नारायण दास ने कहा कि नगर स्टेडियम में एनडीए के कार्यकर्ताओं की सभा होगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.