रांची : झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है. शनिवार (16 मार्च) को हुई बारिश ने तापमान गिरा दिया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहा जबकि निकटवर्ती मध्य भाग व दक्षिणी हिस्सों में बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में आये सर्कुलेशन कि वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. इसका असर राज्य के की हिस्सों में दिखने लगा है. इसकी वजह से शनिवार दोपहर बाद राजधानी संहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. तेज गति से हवाएं भी चली हैं. रांची में करीब तीन मिमी बारिश दर्ज की गयी है. इस दौरान राजधानी व आसपास के कुछ हिस्सों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 21 मार्च तक इसका असर झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) और निकटवर्ती मध्य हिस्सों (राजधानी और आसपास) में कहीं- कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. 19 मार्च को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है. इस दिन राज्य के मध्य हिस्सों में ज्यादा असर दिख सकता है. कभी-कभी हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. 19 मार्च को राज्य के संताल परगना वाले हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. वहां मौसम की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 22 मार्च से मौसम शुष्क हो सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारिश और बादल के कारण अधिकतम तापमान गिर सकता है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे जा सकता है. राजधानी का अधिकतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. आज राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.