रांची: मौसम विभाग ने झारखंड में चक्रवात ‘दाना’ के प्रभाव के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न इस चक्रवात के कारण राज्य के कई हिस्सों में 25 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. विशेष रूप से राज्य के दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में 40-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है,
जबकि 25 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. बिजली चमकने और तेज हवाओं के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. चक्रवात के प्रभाव से प्रभावित होने वाले इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. चक्रवात ‘दाना’ के चलते रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, तपस्विनी एक्सप्रेस, और गरीब रथ जैसी प्रमुख ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा, भुवनेश्वर और पुरी से रांची, जमशेदपुर और धनबाद की ओर जाने वाली बस सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे और परिवहन विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की रात से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है, जिसकी गति 100-120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. इस दौरान तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.