साहिबगंज: शहर में आज जय मां दुर्गे के नारे के के साथ पूरे गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया. पूरे शहर से कुल 12 विसर्जन जुलूस निकाला गया जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान सभी श्रद्धालु ने नम आंखों से मां को अगले साल पुनः आने की विनती के साथ विदाई दी. जुलूस में भारी संख्या में लोगो के शामिल होने को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. जुलूस को मद्देनजर रतख्ते हुए दोपहर से ही शहर की बिजली काट दी गई. इसके अलावा आग से बचाव को लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैनात रखा गया.
भारी संख्या में पुलिस बल की गई तैनाती
सुरक्षा को लेकर साहेबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि नाइट विजन कैमरा के साथ साथ जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं. साथ ही जुलूस के बीच सादे लिबास में पुलिस बल को लगाया गया है ताकि माता की प्रतिमा का विसर्जन शांति पूर्वक किया जा सके. प्रशासन द्वारा जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तो वहीं पूजा समिति ने भी अपने वोलेंटियर से शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की. बता दें की फिलहाल अबतक मां की प्रतिमा का विसर्जन शांति पूर्वक किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें: पठानकोट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान