आईएमए झारखंड ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है: जिसमें राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग दोहराई है. आईएमए ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि आपके द्वारा दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से राज्य के चिकित्सकों की सुरक्षा की बात से हम सभी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ सुरक्षा की बात से काफी आशान्वित है और आपका धन्यवाद करते हैं. आशा है कि आप हमारी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध रहेंगे. साथ ही लिखा है कि आईएमए झारखंड देश के अन्य राज्यों की तरह मेडिकल प्रोडक्शन एक्ट की मांग गत 6-7 सालों से करते आ रहा है. जब विधानसभा में आप विपक्ष के नेता थे उस समय हम लोगों को आश्वासन दिए थे कि सुरक्षा बहुत जरूरी है और बात को लेकर आपने कोशिश भी की. अब आपके मुख्यमंत्रित्व काल में भी मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की काफी चर्चा हुई.
प्रबर समिति के पास है मामला
- स्वास्थ्य मंत्री ने भी बहुत उत्साहित हो कर इस पर चर्चा की और और बहुत सारा बदलाव भी किया गया था जो कि चिकित्सकों के साथ-साथ मरीज के हित के लिए भी है. इसे कैबिनेट से अनुमोदन भी करने के बाद विधानसभा के पटल के रखने के बावजूद भी इसे पारित नहीं किया गया बल्कि इसे प्रबर समिति के पास भेजा गया जो गत लगभग नौ महीने से यथावत है. इस पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई और ना कोई बैठक हुई. इस वजह से डॉक्टर आक्रोशित हैं. आईएमए ने लिखा है कि अगर सचमुच आप डॉक्टर व मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है तो आग्रह है कि आप अपने कार्यकाल में ही मेडिकल कोटेशन एक्ट को एक अध्यादेश से लागू कर देंगे.