रांची : शहर के एक निजी होटल में इलूविया प्रोफेशनल हेयर प्रोडक्ट कंपनी के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में इलूविया के द्वारा बालो के रख रखाव और इसके प्रोडक्ट की जानकारी दी गई. मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आज के समय में बालों में तरह-तरह की समस्याएं हो रही है. जिसका प्रमुख कारण खारा पानी और अलग अलग जगहों के आर्सेनिक युक्त पानी है. इलूविय ने खास तरह का प्रोडक्ट लांच किया है. जिसका नाम है डी टॉक्स एंड हार्ड वाटर शैंपू. जिसका इस्तेमाल बालों को प्रदूषण और अन्य समस्याओं से निजात दिलाएगा. सेमिनार में बिहार, झारखंड और उड़ीसा के मेनेजर रौशन सिंह ने बताया कि पहली बार भारतीय बाजार में एक भारतीय प्रोफेशनल प्रोडक्ट मार्केट में आया है. अभी तक जितने भी सैलून या पार्लर में प्रोडक्ट उपयोग किया जाता था वो सब इंटरनेशनल होते थे. अब इंडियन ब्रांड के साथ बहुत ही अच्छे प्रोडक्ट मार्केट में आए है,जिसका बेहतर रिजल्ट दिख रहा है. प्रत्युष शशांक पाठक ने बताया के इलूविया का प्रोडक्ट मार्केट में बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा है. सेमिनार में अबोध कुमार, पूनम सिंह, आराधना, पंकज सिंह, दीनदयाल बर्णवाल उपस्थित थे.