Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीती देर रात चक्रधरपुर के पंप रोड इलाके में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया गया है। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब की बोतलें, स्टीकर, ढक्कन और 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंप रोड स्थित एक मकान में अवैध रूप से नकली शराब बनाई और बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां अवैध नकली शराब बनाने के कई सामान मिले। वहीं पुलिस ने मौके से अलग-अलग ब्रांड के स्टीकर, ढक्कन, बोतलें और 20 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद किया। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आयी कि इस मकान को शराब माफिया अपना अड्डा बना रखे थे। यहीं से वो अपना गोरख धंधा ऑपरेट कर रहे थे।
चक्रधरपुर पुलिस ने बताया कि अवैध शराब बनाने और बेचने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, बल्कि समाज में अपराध को भी बढ़ावा देती हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध शराब का निर्माण या बिक्री हो रही हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Also Read : झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also Read : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात,अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हो अविलंब खुलासा
Also Read : शिक्षा मंत्री ने 224 चौकीदारों को बांटे नियुक्ति पत्र
Also Read : ड्रोन कैमरा, 3 लाख नगद के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार