कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कुशाहना गांव में जंगल से घिरे इलाके में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने आरा मिल को ध्वस्त कर वहां से मशीन, आरी और एक जनरेटर जब्त कर लिया. साथ ही बड़ी मात्रा में कीमती लकड़ी भी बरामद की गई है. छापेमारी के दौरान आरा मिल का संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. वाइल्डलाइफ रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि एक महीने पहले भी इसी इलाके में अवैध आरा मिल का भंडाफोड़ किया गया था, लेकिन उस समय भी संचालक भागने में कामयाब रहा था. वन विभाग अब आरा मिल संचालक की पहचान करने में जुटा है. पहचान के बाद उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी पर लगाम लगाने की विभागीय कोशिशों को बल मिला है.
ये भी पढ़ें ससुराल वालों ने बहू को डायन बताकर निर्वस्त्र कर जिंदा दफनाने की कोशिश, 18 पर एफआईआर