रामगढ़: जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को रामगढ़ थाना अंतर्गत कैथा क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान लगभग 4000 घन फीट अवैध रूप से रखे बालू के स्टॉक एवं बालू लोड करते एक ट्रैक्टर वाहन संख्या JH01BD2520 को जब्त किया गया है. जिसके उपरांत रामगढ़ थाना में चालक, वाहन मालिक, वाहन एवं अवैध स्टॉक रखने में संलिपतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. अभियान में खान निरीक्षक राहुल कुमार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: उत्पाद विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, नष्ट किया गया 3 हजार किलो फरमेंटेंड महुआ
ये भी पढ़ें:पांच पुलिसकर्मियों की शहादत में शामिल माओवादी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी
ये भी पढ़ें:बेचे जाने की शिकायत के संबंध में प्रसाशन ने की कार्रवाई, माता-पिता को सुरक्षित सौंपी गई बच्ची
ये भी पढ़ें:फेब्रिकेशन कंपनी के क्लर्क से 3.5 लाख रुपए की छिनतई, पुलिस कर रही छानबीन