Ranchi/Latehar : नेतरहाट थाना अंतर्गत बृजियाटोली, पठार बाजार के रहने वाले प्रभात रंजन के 8 वर्षीय पुत्र क्षितिज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. पुलिस ने इस मामले में चंद्रकिशोर यादव और एक महिला को पकड़ा है. पकड़ा गया चंद्रकिशोर यादव जंगल वारफेयर का सिपाही बताया जाता है. जबकि, महिला की पहचान बच्चे के मां के रुप में हुई है. पूछताछ में इस घटना के पीछे का मुख्य कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. सिपाही और मृतक बच्चे की मां के बीच यह सिलसिला लगातार चल रहा था. बच्चे ने यह सब चीजें खुद से देख ली थी. जिसके बाद आरोपी सिपाही चंद्रकिशोर ने बच्चे के आंख को फोड़ डाला और उसकी कोमल अंगुलियां मरोड़ कर तोड़ दी. आरोपियों ने एक मासूम से बच्चे को क्रूरता के साथ मौत की नींद सुला दिया और शव को छिपाने के लिए झाड़ियों में फेंक डाला.
क्या है मामला
लातेहार के नेतरहाट थाना क्षेत्र से आठ साल के मासूम बच्चे की डेड बॉडी झाडियों में मिलने की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया था. जिस किसी ने बच्चे की लाश को देखा, उसका रूह कांप गया. बच्चे को बेहद क्रूरता के साथ मारा गया था। उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गयी थी। वहीं, हाथ और उंगलियां भी तोड़ दी गयी थी। दिल दहला देने वाली यह वारदात में बच्चे की पहचान क्षितिज शर्मा के तौर पर की गयी थी. वह किराना व्यवसायी प्रभात शर्मा का बड़ा बेटा था. आठ साल का क्षितिज शर्मा नेतरहाट के जेवियर स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ता था. बीते रविवार रात से घर से गायब था.
Also Read : नाबालिक बच्ची की रे’प और ह’त्या मामले में गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशीत लोगों ने पांच घंटे किया सड़क जाम…
Also Read : आठ साल के मासूम की झाड़ियों में मिली ला’श, फो’ड़ दी गयी दोनों आंखें और…
Also Read : चाईबासा में टल गयी बड़ी अनहोनी… देखें कैसे (VIDEO)
Also Read : CM हेमंत ने दी सहमति, उम्रकैद की सजा काट रहे 37 कैदी होंगे रिहा