गुमला: ऑटो रिक्शा चालकों ने पालकोट में ऑटो चालक बाजार समिति के ठेकेदारों पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है. ऑटो चालकों ने मामले को लेकर बैठक करते हुए इसकी शिकायत जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से करने की कही है. ऑटो चालकों का कहना है कि पालकोट बाजार समिति के ठेकेदारों द्वारा ऑटो चालकों से मारपीट कर जबरन वसूली की जा रही है. पैसा नहीं देने पर अपशब्द कही जाती है. मामले को लेकर संबंधित थाने में भी सूचना दी गई है.

बैठक में मजदुर संघ के जुमन खान, सहित मुख्तार आलम, मुकुट मिंज, सुधीर केरकेट्टा, आकाश मांझी, एडमिन केरकेट्टा, बिरसा उरांव, अशोक महतो, अंकित तिर्की, मनोज उरांव आजम, महेंद्र ओझा और अन्य ऑटो चालक मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: धनबाद: छिनतई गिरोह का सरगना संजय सोनार गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version