मंडी : हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिदों के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. पहले शिमला और अब मंडी में अवैध मस्जिदों के खिलाफ हिन्दू संगठनों के लोग शुक्रवार को सड़कों पर उतरे. ये प्रदर्शन रैली मंडी शहर से सकोडी चौक तक निकली. यहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की. हिंदू संगठनों की प्रदर्शन रैली को लेकर जेल रोड स्थित सकोडी चौक के पास पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. यहां पुलिस ने पूरी तरह से बैरिकेडिंग की है. इधर, मंडी में इस जबरदस्त बवाल के बाद मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी. मस्जिद को सील किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : रांची में यहां भीषण अगलगी, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान व फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर खाक
मस्जिद विवाद पर बोले सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी में अवैध निर्माण की बात सामने आई है. मस्जिद विवाद को लेकर कमेटी बनेगी. यह शांति प्रिय राज्य है, जहां सभी धर्मों का सम्मान होता है. किसी भी धर्म और जाति को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी. हमारी सरकार कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी. अवैध निर्माण स्वीकार्य नहीं है. लेकिन अवैध निर्माण को लेकर भी कानून के दायरे में कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें : रांची में यहां भीषण अगलगी, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान व फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर खाक
शिमला में भी हुआ था प्रदर्शन
शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद परिसर में अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद की ओर मार्च करते हुए नारेबाजी की थी. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिसे लोगों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे थे. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन चलाया और लाठीचार्ज किया था.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाला : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, पर लागू रहेंगी ये शर्तें