धनबाद। जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसजोड़ा स्थित बीसीसीएल के बंद माइंस में बुधवार को अवैध कोयला खनन के दौरान एक जेसीबी मशीन आग की चपेट में आ गई, जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए। उन्हें धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कोयला खदान में कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा था। इसी दौरान उत्खनन में लगी एक मशीन में आग लग गई। आग इतनी तेज थी की मशीन चला रहे कर्मचारी भाग नहीं पाए और आग में झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।