रांची। अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपित इलाजरत पंकज मिश्रा को रिम्स से अब केंद्रीय मनचिकित्सा संस्थान ( सीआईपी) ले जाया गया है। सोमवार को पुलिस की निगरानी में उन्हें रिम्स से सीआईपी शिफ्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब उनका इलाज सीआईपी में होगा।

उल्लेखनीय है कि रिम्स में अलग-अलग विभागों के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। इसी बीच रिम्स में इलाज के दौरान ही साइकियाट्रिस्ट ने उनकी काउंसेलिंग भी की थी। इसके बाद उनका इलाज भी शुरू किया गया था। कुछ दिनों के बाद ही रिम्स से उन्हें इलाज के लिए सीआईपी ले जाने की सलाह देते हुए डॉक्टरों ने सीआईपी रेफर कर दिया था।

इसके बाद भी वे रिम्स में ही जमे हुए थे। लेकिन सोमवार को उन्हें सीआईपी ले जाने के बाद अब उनका इलाज वहां शुरू किया जाएगा। बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि उन्हें सीआईपी में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं दूसरी ओर रिम्स के पीआरओ राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था।

Share.
Exit mobile version