छपरा: बिहार के छपरा जिले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया है. यह फैक्ट्री दरियापुर थानाक्षेत्र के नाथा छपरा गांव में चल रही थी, जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान अवैध आग्नेयास्त्र बनाने वाले सुजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जो इस मिनीगन फैक्ट्री का संचालक और कारीगर था. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुजीत शर्मा नाथा छपरा के स्व. राम श्रृंगार शर्मा का पुत्र है. एसटीएफ और सारण जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी की, जिसके बाद फैक्ट्री से 1 देसी पिस्टल, 10 देसी पिस्टल के बैरल, और अन्य हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, और इस मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है.