गिरिडीह : जिले के घोडथम्बा ओपी क्षेत्र के ईटोचाच में पुलिस ने अवैध शराब लदा हुआ एक ट्रक पकड़ा है, जहां ट्रक पर लदे भूसे में शराब की बोतलें छिपाई गई थीं. पुलिस ने ट्रक से लगभग 700 बोतल शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि झारखंड से बिहार में शराब भेजने की तैयारी थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
क्या है मामला
बता दें कि पड़ोसी राज्य बिहार में शराब प्रतिबंधित है, ऐसे में चोरी-छिपे शराब के अवैध कारोबार में वहां अच्छी खासी कमाई हो जाती है. इसलिए झारखंड से अक्सर बिहार में शराब तस्करी की खबरें आती रहती हैं. इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी पर कार्रवाई करके बड़ी सफलता हासिल की है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, शराब की बरामदगी इतने बड़े पैमाने पर हुई है कि ट्रक से शराब की बोतलें उतारने के लिए पुलिस को मजदूर लगाने पड़े. फिलहाल पकड़ी गई शराब की कीमत का आकलन किया जा रहा है.
Also Read: अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी