धनबाद: झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर बस्ताकोला पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को अहले सुबह झरिया पुलिस छापामारी कर अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त किया. इस सबंध में झरिया थाना में ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 37आर 6159 का मालिक सह चालक, खलासी सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. छापामारी के नेतृत्व झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने किया.
जानकारों के अनुसार ट्रक पर लदा लोहा का कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गयी है।
बताते है कि थानेदार पंकज कुमार झा को गुप्त सूचना मिली की अवैध लोहा लदा ट्रक बाहर जा रहा है. श्री झा ने पुलिस टीम गठित कर ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 37 आर 6159 को जब्त किया। इस दौरान चालक से पुलिस टीम ने लोहा से सबंधित कागजात की मांग की. चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस को शंका हुई. जिसपर पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को जब्त कर बस्ताकोला टीओपी लाया. चालक, खलासी के गिरफ्तार होने की भी चर्चा है. इस सबंध में झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने कहा कि लोहा लदा ट्रक जब्त किया गया है. तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच पड़ताल किया जा रहा है.