Ramgarh : रामगढ़ जिले में स्थित अवैध कोयले खदान में भीषण आग लग गई। यह खदान रजरप्पा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भुचुंगडीह बस्ती के पास स्थित भैरवी नदी के किनारे है। खदान में लगी आग और धुएं के गुब्बार को दूर से ही देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, कोयला माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कोयले का उत्खनन किया गया और बाद में खदानों को ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया। अब इन्हीं खदानों से जमीन के अंदर से आग और धुआं लगातार निकल रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धुएं की मोटी परत के कारण सूरज की रोशनी तक दिखाई नहीं दे रही। लोग इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि कहीं आग फैलकर उनके घरों और जमीन तक न पहुंच जाए।
स्थानीय प्रशासन बेखबर
सीसीएल प्रबंधन, पुलिस, और प्रशासन को सूचना देने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। भुचुंगडीह के वार्ड सदस्य ने बताया कि कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई, वे मुआयना करने आते हैं और लौट जाते हैं, लेकिन आग पर नियंत्रण के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
आग के पास है प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका मंदिर का रास्ता
जिस स्थान पर आग लगी है, वहां से मुख्य सड़क की दूरी करीब 1 किलोमीटर है। इसी रास्ते से श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। अब श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों दोनों को धुएं और आग से खतरा महसूस हो रहा है।
पर्यावरण को भी भारी नुकसान की आशंका
स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों की मानें तो इस आग से वातावरण में जहरीली गैस फैल रही है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो सकता है।
Also Read : बोकारो एनका’उंटर : एक करोड़ के इनामी सहित 8 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार जब्त