दुमका। शिकारीपाड़ा प्रखंड में सोमवार सुबह कोयला लदे एक मिनी ट्रक को वन विभाग ने जब्त किया है। वनपाल जितेंद्र कुमार ने यह कार्रवाई हरिपुर मोड़ के पास की।
वन विभाग की टीम को देखते ही चालक भाग निकला। दरअसल दुमका के डीएफओ सात्विक को यह जानकारी मिली कि बादल पाड़ा, लुटिया पहाड़ी इलाके से अवैध उत्खनन कर कोयला लदा एक ट्रक हरिपुर के रास्ते आ रहा है। डीएफओ ने यह जानकारी वनपाल जितेंद्र कुमार को दी। इसके बाद ट्रक पकड़ा गया। जब्त ट्रक को शिकारीपाड़ा के वन विभाग के डिपो में लाया गया है।