धनबाद: निरसा अनुमंडल कालूबथान ओपी क्षेत्र से बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कोयले के कारोबार और चोरी को लेकर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रॉबिन चंद्र गोराई ने डीसी को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने अवैध कोयला कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की है. डीसी को दिए आवेदन में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया है कि अशोक महतो द्वारा सीएमआर नाम के कोक भट्टा में रोजाना करीब 400 से 500 टन कोयला की तस्करी किया जा रहा है.

वहीं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि कालूबथान इलाके में धड़ल्ले से कोयला चोरी का काम जारी है. स्थानीय पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नही कर रही है. शिकायत करने पर उन्हें ही 40 लाख देकर अवैध कोयला कारोबार करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वन लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ इन कोयला तस्कर द्वारा इसे नष्ट किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन को त्वरित कारवाई कर इसे रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर 20 दिसंबर तक डीसी द्वारा शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया जाता है तो डीसी की गाड़ी के आगे अपनी जान दे देंगे.

ये भी पढ़ें: ACB की कार्रवाई : लोयाबाद थाना के एएसआई को 10 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version