Hazaribagh : हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चानो स्थित होटल द किंग रिसोर्ट में पुलिस ने छापेमारी की है. जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल होटल मैनेजर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में चार युवक और तीन युवतियां शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार होटल में बंगाल से लड़कियों को बुलाकर यह धंधा कराया जा रहा था जिसका खुलासा पुलिस ने छापेमारी कर किया. पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस छापेमारी में भुरकुंडा के रहने वाले सोहेल खान, सौंदाडीह के गौतम कुमार, बरही के विक्की सिंह और चौपारण के बंदगावां के रहने वाले त्रिभुवन प्रसाद के अलावा तीन युवतियों को होटल में पकड़ा गया था. पुलिस को होटल के कमरें में कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं, जिनमें बीयर की बोतल, सिगरेट, फर्जी आधार कार्ड, दो मोबाइल और एक कार शामिल है.
मामले में सदर SDPO अमित आनंद ने बताया कि होटलों में देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी अरविंद कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया और छापेमारी की गई. पुलिस को कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला कि दूसरे राज्य की लड़कियों को दलाल रुपये का लालच देकर यहां लाते थे और यह धंधा करवाते थे.
Also Read : झारखंड में फिर गिर सकता है पारा… जानें आज के मौसम का मिजाज
Also Read : Rashifal, 24 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : शूटर के साथ चचेरे भाई ने दागी थी जमीन कारोबारी पर गो’लियां, SSP खोल गये सारा राज… देखें
Also Read : खेल के क्षेत्र में आज समृद्ध भविष्य झलकता है, इसे खेल में ना लें : आचार्य डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा
Also Read : पाकुड़ में भी याद किये गये नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Also Read : हजारीबाग के इस गांव में CBI की RAID, हड़कंप