Ranchi : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की झारखंड ईकाई ने राज्य के DGP अनुराग गुप्ता से मिलकर पत्रकारों पर होने वाले फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की झारखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवानंद सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान DGP को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मामलों में पहले पुलिस उच्च स्तरीय जांच कराए फिर कार्रवाई करने की मांग की है.
एसोसिएशन की ओर से DGP अनुराग गुप्ता को सौपें गए ज्ञापन में पत्रकारों पर हो रहे हमले पर रोक, फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच, पत्रकार के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान और वाहनों पर प्रेस लिखकर चलने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) के अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने ज्ञापन में बताया कि झारखंड में खबर संकलन करने के क्रम में साजिशन कई पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे किया गया हैं. ऐसे में झारखंड पुलिस पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच कराएं, उसके बाद ही कोई कार्रवाई हो. राज्य के DGP से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) के उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, आइजेए की मधु सिन्हा, रफी सामी, राकेश सोनी सहित अन्य पत्रकार शामिल थे.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : महिला अगर अपनी मर्जी से अलग हो, तब भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार
Also Read : मकर संक्रांति पर गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक, आदेश जारी
Also Read : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा : अब AI से कटेगा ऑटोमेटिक चालान
Also Read : कांग्रेस का बड़ा वादा… दिल्ली में युवाओं को देंगे साढ़े 8 हजार महीना
Also Read : महिलाओं की मदद के लिए 24 घंटे रहूंगा तत्पर : MLA मोनिरुल इस्लाम
Also Read : बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, एक युवक की मौ’त