Joharlive Team

धनबाद। आईआईटी आईएसएम की कार्रवाई ने करीब 214 छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. आईएसएम ने इन छात्रों को बर्खास्त कर दिया है। आईएसएम की ओर से अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। दरअसल आईएमएम की ओर से दिए गए नोटिस के आलोक में छात्रों ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

डीन एकेडमिक ने कार्यालय आदेश के साथ शैक्षणिक विषय में बर्खास्त किए गए छात्रों की लिस्ट निकाली है। इनमें 129 छात्र छात्राएं शामिल हैं। इन छात्रों की ओर से प्री- रजिस्ट्रेशन कराया गया, लेकिन उन्होंने शुल्क जमा नहीं किया। इसके साथ ही 85 छात्रों ने मानसून सत्र 2020-21 में प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. बीटेक के छात्र छात्राओं के अलावा इसमें जूनियर रिसर्च फेलोशिप के छात्र भी शामिल हैं। 16 दिसंबर तक का समय डीन एकेडमिक ने छात्रों को दिया है. वेबसाइट पर इन्हें फॉर्म ए-5 भरने का आदेश दिया गया है। इसके बाद ही सीनेट उनकी बर्खास्तगी वापस लेने पर विचार करेगी।

Share.
Exit mobile version