रांची : रांची पुलिस ने कन्या पाठशाला स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में कड़ा एक्शन लिया है. मामले में जोनल आईजी ने लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी फिरोज अली को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है.
शिक्षक ने थाने में की थी कंप्लेन
बताया जा रहा है कि आरोपी फिरोज अली द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी की शिकायत कन्या पाठशाला के शिक्षक ने महिला थाना में की थी. यहां पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर लापरवाही बरती. महिला थाना में शिकायत करने पर शिक्षक से कहा गया कि “यहां पति-पत्नी के मामलों का निपटारा होता है” और फिर बिना कोई कार्रवाई किए उन्हें कोतवाली थाना भेज दिया गया. कोतवाली थाना पहुंचने पर मुंशी ने शिकायत आवेदन लिया, लेकिन इस पर न तो किसी वरीय पुलिस अधिकारी को सूचित किया गया और न ही समय रहते कार्रवाई की गई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची जोनल आईजी ने मामले की जांच की और दो मुंशी सहित दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया.