Dhanbad : धनबाद मंडल कारा को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की जरुरत है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंडल कारा अब सुरक्षित नहीं लग रहा है. धनबाद जेल के आसपास सटे मकान सुरक्षा मापदंड से सही नहीं है. जेल की सुरक्षा का हमेशा खतरा मंडराता रहेगा. हालांकि, वर्ष 2016 में जेल को शिफ्ट करने को लेकर फाइल आगे बढ़ा था, लेकिन किन कारणों से यह फाइल दब है इसे देखना होगा. उक्त बातें जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा. सुदर्शन मंडल ने धनबाद मंडल कारा का पूरा निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि जेल में संसाधनों, व्यवस्था की कमी है. वहीं, हर रोज काम के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली.
जेल में बंद कैदियों से भी हालचाल लिया आईजी ने
जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि जेल में बंद कैदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. जेल के अंदर उन्हें जरुरत की सुविधा मिलने को लेकर जानकारी ली. वहीं, भोजन एवं उसकी गुणवत्ता, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था को लेकर भी पूछताछ की. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व चास जेल का निरीक्षण किया गया.
स्थायह अधीक्षक, जेलर व असिस्टेंट जेलर नहीं
जेल आईजी ने पत्रकारों को कहा कि धनबाद जेल में स्थायी अधीक्षक, जेल और असिस्टेंट जेलर नहीं है. वार्डन की भी कमी है. उन्होंने कहा कि आसपास धनी इलाका होने के कारण जेल की सुरक्षा सही नहीं है. कोई भी सामान जेल के अंदर आसानी से पहुंच सकती है. जेल नियमों के अनुसार धनबाद जेल की जमीन काफी कम है. इस जेल को दूसरे जगह शिफ्ट करने की जरुरत है.
Also Read : रामनवमी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से हो रही राजधानी की निगहबानी… देखें वीडियो
Also Read : गर्मी में बदला स्कूलों का TIME TABLE, सुबह 6:30 बजे लगेगी क्लास
Also Read : दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर CM हेमंत ने जताया शोक