बोकारो: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस कर निष्पक्ष और शांति वातावरण में चुनाव हो सके इसकी समीक्षा की है. आईजी के नेतृत्व में बोकारो जिले के तमाम पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिया. बोकारो एसपी कार्यालय में उन्होंने सभी एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की. 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली गतिविधि पर किस तरह अंकुश लगाई जा सके इसके निर्देश दिए.

मीडिया से खासबात करते हुए आईजी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा  बैठक की जा रही है. गिरिडीह और धनबाद लोकसभा में शांतिपूर्ण चुनाव हो सके इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. आईजी की माने तो बोकारो जिले में गिरिडीह लोकसभा के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित है. बेरमो अनुमंडल के कुछ थाना उसी क्षेत्र में पड़ता है जहां नक्सल के थोड़ी बहुत गतिविधि देखी गई. जिसके के खिलाफ कड़ा एक्शन भी लिया गया. नक्सली फिलहाल काफी कम संख्या में मौजूद है. जिसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही हैं ताकि चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाए.

ये भी पढ़ें: हमारी सरकार जो भी योजना लाती है, उसे धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध रहती है : सीएम

Share.
Exit mobile version