रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अमोल विनुकांत होमकर ने आज एक समीक्षा बैठक की. जिसमें सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलों में एस ड्राइव चलाकर लंबित वारंट और कुर्कियों का शीघ्र निष्पादन किया जाए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्रों से लगने वाले चेक पोस्ट को सक्रिय करने, नए पोस्ट का निर्माण और उनकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे चालू रखने पर भी जोर दिया गया ताकि अवैध मादक पदार्थ, हथियार और शराब की आवाजाही पर नजर रखी जा सके.
नक्सल प्रभावित इलाकों में एसओपी फालो करे
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों के आवासन और परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी एसओपी के अनुपालन पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बैठक में ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने पर भी चर्चा की गई. अवैध नकद, शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस चेकिंग बढ़ाने और चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
सोशल मीडिया पोस्ट की निगरानी
बैठक में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और भड़काऊ भाषणों पर विशेष निगरानी रखने की बात भी की गई. एवी होमकर ने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया.
ये रहे मौजूद
इस बैठक में इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड-सह-स्टेट सीएपीएफ नोड्ल पदाधिकारी, अश्विनी कुमार सिन्हा पुलिस उप-महानिरीक्षक, संचार एवं तकनीकी सेवायें-सह-नोडल पदाधिकारी ईईएम झारखण्ड तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक, रांची, पलामू, बोकारो एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक, रांची, हजारीबाग, कोल्हान, बोकारो एवं संथाल परगना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर, धनबाद एवं राँची तथा सभी पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.