रांची : आईजी अखिलेश कुमार झा देर रात शहर की सड़कों पर निकले और नववर्ष से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख इलाकों में पुलिस गश्त, सुरक्षा उपायों और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखा. साथ ही पुलिस की कार्यशैली, सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती का दिशा-निर्देश दिया.
सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो जाए
आईजी श्री झा ने कहा कि नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो जाए. सभी लोगों को सुरक्षित माहौल मिले. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी असामाजिक तत्व को ना बख्शें. उन पर कड़ी नजर रखें और शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं.
पुलिस विभाग अलर्ट, आज देर रात तक शहर रहेगा गुलजार
बता दें कि आज 31 दिसंबर है और शाम से ही शहर के विभन्न इलाकों में नए साल के स्वागत में जश्न मनाए जाने की तैयारियां हैं. देर रात तक शहर गुलजार रहेगा. ऐसे में आईजी का देर रात सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना काफी मायने रखता है. इससे एक ओर जहां असामाजिक तत्वों में भय का माहौल पैदा होगा. वहीं, दूसरी ओर पुलिस भी लापरवाही बरतना नहीं चाहेगी. रांची में नव वर्ष के जश्न में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग बाहर निकलते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत और बढ़ जाती है. आईजी के इस निरीक्षण से पुलिस विभाग की तत्परता और सुरक्षा की मंशा स्पष्ट हो गई है.
Also Read: रांची समेत पूरे झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, बढ़ेगा सदी का सितम, अगले 4 दिन भारी