पाकुड़ : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संथाल परगना प्रक्षेत्र की आईजी ए. विजयालक्ष्मी पाकुड़ पहुंची. जहां समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उसके बाद आईजी ने एसपी कार्यालय में बैठक किया. बैठक में पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, साहेबगंज एसपी, पाकुड़एसडीपीओ, डीएसपी समेत पुलिस के अन्य पदाधिकारी शामिल थे. इस दौरान आईजी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की विस्तृत जानकारी ली.
आईजी ने समीक्षा बैठक के दौरान चुनाव की तैयारी के अबतक किए गए कार्यों से एसपी के द्वारा उन्हें अवगत कराया गया. वहीं आईजी ने समीक्षा के दौरान कई दिशा निर्देश दिए. आईजी ए विजयालक्ष्मी मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी लेने को लेकर आज बैठक किया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो इसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ-साथ चुनाव के दौरान जिला में आने वाले फोर्स के रहने की व्यवस्था की भी जानकारी ली गई. चुनाव के दौरान चेकपोस्ट पर पूरी तरह से निगरानी रखने के साथ-साथ बॉर्डर को भी सील करने को निर्देश दिया गया.