Joharlive Team
रांची/रातू : जंहा एक ओर पुरा देश कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोकडाउन का पालन करते हुए घर मे दुबके हुए हैं । वंही चंद सफेदपोश तथाकथित समाजसेवियों के गलत नीति के कारण इस संक्रमण का खतरा मंडराता दिख रहा है । कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को रातू प्रखंड परिषर में देखने को मिला । यंहा पर लोकडाउन के सारे नियम-कानून को तार-तार करते हुए न केवल इफ्तार पार्टी जा आयोजन किया गया बल्कि इस दौरान सोसल डिस्टेंसी की भी धज्जियां उड़ाई गई । रातू के स्थानीय प्रशासन के नाक तले सद्भावना कमिटी से जुड़े तथाकथित समाजसेवियों ने इफ्तार पार्टी में सेवईयां एवं पुड़ी परोसकर महिमामण्डित होने में कोई कसर नही छोड़ा । यंहा यह भी बता दे की जिस पैसे से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया वह रातू प्रखंड में संचालित सद्भावना कमिटी के पैसे हैं, जिससे गरीबों का पेट भरना है । हालांकि इस पुरे इफ्तार पार्टी में स्थानीय प्रशासन के एक भी अधिकारी या कर्मचारी शामिल नही थे । लेकिन उनकी चुप्पी को उनकी सहमती से कम नही समझा जा सकता है । इफ्तार पार्टी की भीड़ को देखकर भविष्य के लिए चिंता बढ़नी स्वभाविक है । जिला प्रशासन के ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए ।