रांची: राजधानी में बढ़ते अपराध के मद्देनजर डीजीपी अनुराग गुप्ता सख्त दिखे. 2018 बैच के दारोगा अनुपम की हत्या के बाद डीजीपी शनिवार को खुद रिम्स पहुंचे. रिम्स में परिजनों से मुलाकात कर अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अलावा कई अधिकारी पहले से रिम्स पहुंचे थे. रांची पुलिस की कार्यशैली से डीजीपी अनुराग गुप्ता नाखुश दिखे. रिम्स से निकलने के बाद सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंचे. वहां पर डीजीपी अनुराग गुप्ता जिला के तमाम अधिकारी के साथ बढ़ते अपराध पर नियंत्रण को लेकर बैठक कर रहे है. इससे पूर्व दो मिनट का मौन रखा गया. समाहरणालय में रांची जिला के सभी पुलिस अधिकारियों मौजूद हैं. डीजीपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि रांची जिला में काम करना है तो कार्यशैली में सुधार लाना होगा.

Share.
Exit mobile version