झारखंड

झारखंड को बचाना है तो गठबंधन सरकार के हाथों को मजबूत बनाएं: कल्पना सोरेन

जामताड़ा: भाजपा नहीं चाहते हैं आदिवासी का सरना धर्म कोड हो. भाजपा के लोगों को आदिवासी शब्द से चिढ़ होती है. वे हमें वनवासी बोलते हैं. हमारी भाषा, परंपरा, परिधान से इन्हें चिढ़ है. भाजपा 18 साल राज किया पर माताओं, बहनों को सम्मान नही दिया, हेंमत सरकार के पांच सालों के अंदर माताओं, बहनों एंव सभी वर्ग को लोगों को सम्मान देने की काम किया. उक्त बातें मंगलवार को नाला विधानसभा के बागडेहरी फुटबॉल मैदान में झामुमो चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहीं. उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रबीद्रनाथ महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा की नजर झारखंड के अंदर छिपे हुए खनिजों पर है, इन्हें लोक कल्याण से कोई मतलब नहीं है. कहा कि जब मणिपुर राज्य में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा था तो वहां बीजेपी का शासन होने के बावजूद भी किसी ने इस घटना के खिलाफ आवाज नहीं उठाया. कहा कि पूर्व की डबल इंजन की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद कर दिया था. 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया था. हजारों सरकारी स्कूल बंद कर दिया था. गरीबों के आवास का पैसा भाजपा शासित प्रदेशों में बांटा, लेकिन जब 2019 में हेमंत सरकार आया तो ओल्ड पेंशन स्कीम को दोबारा चालू करवाया. हजारों राशन कार्ड बनवाया. गरीबों को अबुआ आवास मिला, माता बहनों को सम्मान मिला. झारखंड की सरकार किसानों दलितों की सरकार है. पूर्व की भाजपा सरकार ने जहां ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया, हेमंत सरकार ने पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा में पारित कर केंद्र को भेजा था, लेकिन केंद्र ने उस फाइल को अटका कर रख दिया. महागठबंधन की सरकार 25 लाख लोगों को अबुआ आवास देने का काम कर रहे हैं. 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन का लाभ दिया जा चुका है, मेगा लिफ्ट इरीगेशन के तहत झारखंड में सिंचाई को लेकर एक क्रांति आ रही है. आने वाले समय में झारखंड के अंदर सुखार जैसे स्थिति पैदा नहीं होगी. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व की डबल इंजन की सरकार ने डबल ताकत लगाकर झारखंड का विनाश कर दिया है. अबुआ सरकार ने दो-दो जेपीएससी परीक्षा निकाल कर आज परीक्षार्थियों को राज्यभर में सेवा देने का मौका दिया है. हमारे झारखंड के खनिज का रॉयल्टी का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपया केंद्र सरकार दबा कर बैठी है. ये नहीं चाहते हैं हमारे बच्चे पढ़ लिखकर शिक्षित हों, हमारे माताएं आत्मनिर्भर बनें, युवाओं को नौकरी मिले. ये चाहते हैं हर बात के लिए हम उनके सामने हाथ फैलाएं. उन्होंने नाला विधानसभा से रबीद्रनाथ महतो को भारी मतों से विजय बनाकर महागठबंधन हाथ मजबूत करने की अपील किया. मौके पर नाला विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी रबीद्रनाथ महतो ने बंगला हिन्दी भाषाओं में संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र के जनता को भरोसा दिलाया. कहा कि मैंने नाला विधानसभा में पिछले 20 सालों में जो कार्य नहीं हुआ वह कर दिखाया और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने जनता से आपील करते हुए कहा कि आगामी 20 नवंबर को तीर कमान छाप पर बटन दबाकर नाला विधानसभा सीट से झामुमो का हाथ मजबूत करें. मौके पर फुरकान अंसारी, समर माजि, जयश्वर मुर्मू, मनोरंजन सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थकों उपस्थित थे.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

8 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

8 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

10 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

10 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

10 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

11 hours ago

This website uses cookies.