रांची : अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है और राजधानी के सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने को लेकर कंफ्यूज है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. एक कॉल पर आपको इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही यह बताया जाएगा कि आयुष्मान योजना के तहत बीमारियों का इलाज कहां-कहां मिलेगा. जिससे कि इलाज के लिए लोगों को यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 104, 14555 और 18003456540 फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल कर आयुष्मान योजना से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है.

प्राइवेट हॉस्पिटलों ने बंद किया है इलाज

राज्यभर में कई हॉस्पिटल आयुष्मान योजना के तहत इंपैनल हुए थे. जहां मरीजों का इलाज भी किया जा रहा था. इस बीच वैसे हॉस्पिटलों को इंपैनलमेंट से बाहर कर दिया गया है जिन्होंने 6 महीने से किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया. इसके अलावा कई हॉस्पिटल ऐसे है जिन्होंने कुछ खास बीमारियों का पैकेज लिया है. जिसका प्रॉपर जानकारी लोगों को नहीं मिल पाती. इसी को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं लोग इन नंबर पर शिकायत भी दर्ज करा सकते है.

1.22 करोड़ का बना हैं कार्ड

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से ही प्रधानमंत्री ने की थी. इसके बाद एक-एक कर अन्य राज्यों में भी इसे लागू किया गया. झारखंड में अब तक कुल 1.22 करोड़ लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया है. वहीं 17.5 लाख लाभुकों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके लिए 1946 करोड़ रुपए का क्लेम किया गया है.

इसे भी पढ़ें: वेरिफिकेशन के बाद मजदूरों का बनेगा राशन कार्ड, विभाग ने सभी जिलों से मांगा डिटेल

Share.
Exit mobile version