रांची : फेस्टिव सीजन से पहले सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो यही मौका है. हफ्ते भर से लगातार सोने-चांदी के दामों में गिरावट आ रही है. इसी क्रम में मंगलवार 3 अक्टूबर को फिर सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है. सोना 10 ग्राम पर 660 रुपए नीचे आया है. वहीं, चांदी 2000 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई है. खास बात यह है कि सोना 53 हजार से नीचे तो चांदी 71 हजार तक लुढ़क कर पहुंच गई है.
सोना-चांदी का ताजा भाव
सर्राफा बाजार में सोने चांदी की जारी नई कीमतों के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के दाम 52,750 और 24 कैरेट के दाम 57,530 पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, 1 किलो चांदी का भाव 71000 रुपए चल रहा है. इधर, 3 अक्टूबर को रांची में 22 कैरेट सोना 52,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी का कारोबार 71,000 रुपए प्रति किग्रा चल रहा है.