सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में एक सार्वजनिक बैठक में मंडी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को कहा कि यह पीएम मोदी का चुनाव है. यदि आप कंगना को वोट देंगे, तो यह पीएम मोदी को जाएगा. जब एक सरकार भारत में बनी एक ‘विदेशी मानसिकता’ के विस्तार के रूप में उनके अधिकांश अधिकारी विदेशी होने के कारण उन्होंने हमारे स्वाभिमान को चूर-चूर कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा बना दिया गया कि भारतीय होने के नाते, भारतीयता के बारे में और अपनी ही संस्कृति और धर्म के बारे में बात करना बदतर हो गया है. यह शर्म की बात है. लेकिन पीएम मोदी ने लाल किले से कहा है कि हमें इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा.
उन्होंने कहा कि आप सोचते होंगे कि 2014 से अब तक क्या कोई आसमान जैसा काम हुआ है? आप लोगों ने वो समय नहीं देखा है. देश आजाद होने के कई दशकों बाद हम लोगों ने कुछ कच्चे-पक्के मकान तो बना लिया लेकिन फिर भी इस देश की आत्मा ग्रस्त थी.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति ने लॉन्च की पहली स्वदेशी CAR T-Cell थेरेपी, कम खर्च में हो सकेगा कैंसर का इलाज