Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो में LED वैन के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का यह कदम एक महत्वपूर्ण प्रयास है, विशेषकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान. चास नगर निगम, सेक्टर 4, बोकारो मॉल, सेक्टर 9, बेरमो, जैनामोड़, नयामोड़ और बोकारो स्टील सिटी सहित कई स्थानों पर LED वैन (जागरूकता रथ) घुम रहा हैं. एलईडी वैन के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देना, खासकर उन लोगों के लिए जो लिखने-पढ़ने में सक्षम नहीं हैं, एक बहुत अच्छा उपाय है. इस पहल से सड़क सुरक्षा के नियमों को समझना और पालन करना उनके लिए आसान हो जाता है.
जिला परिवहन पदाधिकारी बंदना सेजवलकर का कहना सही है कि इस तरह के वीडियो के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में अधिक जानकारी मिलती है और इसका प्रभाव सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है. इस तरह के जागरूकता अभियानों का समय-समय पर आयोजन लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार बनाने में मदद करता है, जो सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक हो सकता है.
Also Read : सरकारी कार्यों में रुकावट, नहीं की जाएगी बर्दाश्त : CM
Also Read : ‘नवोदय’ के एडमिशन में फर्जीवाड़ा, जांच शुरू
Also Read : कांग्रेस नेता बिनोद साहू के देहांत से पार्टी में शोक की लहर
Also Read : एक चिंगारी कर गई बड़ा कांड
Also Read : रघुवर दास ने ली भाजपा की सदस्यता, क्या बोले… जानें
Also Read : CM योगी ने किया ‘मां की रसोई’ का शुभारंभ, महाकुंभ में सिर्फ 9 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
Also Read : 7 ग्रहों का महासंयोग, आसमान में दिखेगा अद्भुत नाजारा, जानें कब
Also Read : कौशल विकास और रोजगार का एक नया द्वार खोलेगा आईटी टावर : CM