Joharlive Desk
नई दिल्ली। अगर आप किराये के घर पर रहते हैं, तो फिर आसानी से अपने आधार कार्ड पर पते को आसानी से अपडेट करा सकते हैं। केंद्र सरकार ने प्रवासियों के लिए स्वघोषणा के माध्यम से आधार पर पता बदलने की अनुमति दी है। जो लोग केवाईसी के लिए आधार नंबर दे रहे हैं लेकिन पता कोई और देना चाहते हैं (जो आधार कार्ड पर लिखे पते से अलग है), उनके लिए अब आसानी होगी क्योंकि वे स्वघोषित पता दे सकते हैं।
अब बैंक खाता खुलवाने के लिए या केवाईसी अपडेट के लिए अलग से एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों को केवल स्वघोषित पता बताना होगा। दरअसल बैंक में खाता खुलवाने के लिए केवाईसी फॉर्म भरना होता है। बैंक इस फॉर्म के जरिए अपने ग्राहकों के बारे में जानकारी मिलती है। इस प्रकिया के तहत ग्राहकों के लेनदेन पर नजर रखी जाती है। साथ ही इससे मनी लॉड्रिंग या किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होती है। अब ऐसे लोग स्वघोषित पता दे सकत हैं।
बता दें कि यह बदलाव मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम (रिकॉर्ड की देखरेख) नियम में संशोधन के जरिये किया गया है। इस नियम में बदलाव करने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।
यूआईडीएआई अब आधार कार्डधारकों को बिना किसी वैलिड एड्रेस प्रूफ के अपना पता बदलने की सुविधा दे रही है। खास बात ये है कि इसके लिए आपको महीनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है, बल्कि सिर्फ 30 दिनों के अंदर ही आधार में आपका एड्रेस बदल जाएगा।
यूआईडीएआई ने अब कार्डधारकों को अपने परिवार के सदस्यों के एड्रेस का इस्तेमाल कर अपने पते में बदलाव के लिए वेलिडेशन लेटर प्राप्त करने की अनुमति दी है। यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार वेलिडेशन लेटर तैयार करने का अनुरोध करना होगा। बता दें कि आधार वेरिफायर की सहमति प्राप्त हो जाने के 30 दिनों के भीतर ही एड्रेस वेलिडेशन लेटर और उसके साथ सीक्रेट कोड उसके पते पर भेजा जाएगा।
वेलिडेशन लेटर तैयार करने के अनुरोध के बाद आपको अपडेट की सहमति देने के लिए लिंक के साथ एक एसएमएस भेजा जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके सहमति देने के लिए ओटीपी जेनरेट होगा। इसके बाद आपको जो सीक्रेट कोड भेजा गया था, उसे आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ‘प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस’ लिंक पर दर्ज करना होगा।
ऐसे पूरा होगा ऑनलाइन प्रोसेस
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें।
- नई विंडो में अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग-इन करें।
- इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद आपको अपने अपने रेंट एग्रीमेंट को पहले स्कैन करना होगा।
- उस डॉक्यूमेंट का पीडीएफ बनाकर अपलोड करना होगा।
- इसके बाद सारी जानकारी पूरी तरह से वैरिफाई हो जाने के बाद आधार कार्ड में नया पता अपडेट हो जाएगा।