रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखकर विपक्ष बहाने खोज रही है. मीडिया को टारगेट किया जा रहा है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न किया जा रहा है. एग्जिट पोल पर इनको विश्वास नहीं है, लेकिन अब तो इनको राजनीतिक रूप से देश की जनता एग्जिट करवाने वाली है. कल तक झारखंड की 14 सीटों पर जीत की बात करने वाला विपक्ष अब झारखंड में 10 सीटों पर उतर आया है, जबकि इनका यहां खाता भी नहीं खुलने वाला है. एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा है.

 

कभी ईवीएम हैक तो कभी डीएम हैक के बहाने बना रहा विपक्ष

प्रतुल ने कहा ने कहा कि पहले विपक्ष ईवीएम हैक का नारा लगाती थी. फिर गृह मंत्री पर डेढ़ सौ डीएम से बात करने की बिना सुबूत का बेबुनियाद आरोप लगाया. कहा कि विपक्ष हार के बहाने भी ठीक से खोज नहीं पा रही . कभी ईवीएम हैक की बात कर रही है तो कभी डीएम हैक की. प्रतुल ने कहा कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन अपने शहजादे के नेतृत्व में एक और बड़ी हार को झेलने जा रहा है.

 

इंडी गठबंधन क्या अब्दुल टेंट हाउस से लाएगी 295 सीटें

उन्होंने कहा कि तमाम एग्जिट पोल बता रहे हैं कि एनडीए गठबंधन 400 सीटों के आंकड़े को छूएगी या पार करेगी. यही एग्जिट पोल इंडी गठबंधन को 80 से 140 सीट तक दे रहे हैं. अब कांग्रेस स्पष्ट करे कि वो अपने दावे के 295 सीटें कहां से लायेगी. क्या बाकी बची हुई सीटों को अब्दुल टेंट हाउस से कांग्रेस मंगवाएगी. क्योंकि इसी अब्दुल के नाम पर इन्होंने चुनाव लड़ा था और इसी अब्दुल को आरक्षण देने की बात भी कही थी.

Share.
Exit mobile version