हजारीबाग : शहर में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उल्लास का माहौल है. श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडाल परिसर में उमड़ने लगी है. इसी क्रम में हजारीबाग के गांधी मैदान स्थित 80 फीट ऊंचा पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पूजा समिति के सदस्यों का कहना है कि पिछले दो महीने में दिन-रात मेहनत कर कारीगरों ने इस पंडाल का निर्माण कार्य पूरा किया है.
इसे भी पढ़ें : रांची से नेतरहाट घूमने निकले थे, 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 घायल
भक्तों पर आशीष बरसा रहीं मां दुर्गा
दरअसल, यह पूजा पंडाल केरल के सुप्रसिद्ध पद्मावत मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि 2 माह पूर्व से ही पंडाल निर्माण की तैयारी चल रही थी. वहीं, इस बार मां की प्रतिमा भी सबसे खास है. आगे उन्होंने बताया कि इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस बार डेढ़ सौ से अधिक महिला और पुरुष वॉलेंटियर तैयार किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : कन्या पूजन के लिए बन रहा था भोग, अपार्टमेंट में लगी आग, अफरातफरी