नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने अपनी टीम की जमकर फटकार लगाई है. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच खेला गया था. इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ इस निराशाजनक परफॉर्मेंस देखने के बाद रमीज राजा भड़क गए और उन्होंने कह दिया कि अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम लड़ो तो. बतों दें कि इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विनिंग रिकार्ड को बरकरार रखा है. 1992 से भारत जब तक पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 8 बार हरा चुका है.
जानें आइसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में रमीज राजा ने क्या कहा
रमीज राजा ने ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में कहा है कि इससे पाकिस्तान को चोट पहुंचेगी क्योंकि टीम यहां लड़ भी नहीं पाई. जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो जाहिर तौर पर यह ऐसा माहौल होता है जहां 99 फीसदी भारतीय प्रशंसक और भीड़ होती है, आप जाहिर तौर पर अभिभूत होते हैं. मैं यह सब समझता हूँ. लेकिन बाबर आजम ने चार या पांच सालों तक इस टीम का नेतृत्व किया है, इसलिए आपको इस अवसर पर खरा उतरना होगा. यदि आप जीत नहीं सकते, तो कम से कम लड़ो तो पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था.