रांची : राजधानी रांची के 5 विधानसभा क्षेत्रों समेत झारखंड के 43 सीटों पर आज 13 नवंबर को मतदान चल रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह है. बूथ पर लंबी लाइन लगी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जिला प्रशासन पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहा है.
निर्वाचन आयोग ने की है सारी व्यवस्थाएं
इस अवसर पर मतदाता अपने मताधिकार का आसानी से इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तरह-तरह की व्यवस्थाएं की हैं. इसी क्रम में सबसे महत्वपूर्ण जो व्यवस्था है वो ये हैं कि यदि आप मतदान करने जाते हैं और वोटर आई कार्ड नहीं ले गए हैं तब भी चिंता की कोई बात नहीं है. वोटर आईकार्ड के अलावा अन्य 12 दस्तावेज दिखाकर आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हा, मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र (ईपीक) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, हालांकि, यदि कोई मतदाता ईपीक प्रस्तुत नहीं कर पाता, तो वे वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके भी मतदान कर सकते हैं.
ये हैं वोटर कार्ड के वैकल्पिक दस्तावेज
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राज्य या केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
- पैन कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- आधार कार्ड
- सांसद/विधायक पार्षद को जारी पहचान पत्र
- विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी
Also Read: Vote Day : बूथों पर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने बाइक से निकले रांची डीसी-एसएसपी