देवघर : दुर्गा पूजा के लिए शहर में महासप्तमी से विजयादशमी तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. पूजा के दौरान लोगों को मेला घूमने जाम से जूझना न पड़े, इसका जिला प्रशासन ने ख्याल रखा है. महासप्तमी से विजयादशमी तक कई रूटों पर वाहनों के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. पूजा स्पेशल ट्रैफिक प्लान 13 अक्टूबर को रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. साथ ही वाहनों का पड़ाव स्थल, नो-इंट्री जोन भी बनाया गया है. पूजा-पंडालों तक वाहन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. पंडाल से पहले पड़ाव स्थल बनेंगे.
भारी वाहनों के रूट और नो-इंट्री
- दुमका की ओर से आने वाले भारी वाहन हिंडोलावरण में खड़े रहेंगे. गोड्डा की ओर से आने वाले भारी वाहन चौपा मोड़ से 100 मीटर पहले खड़े रहेंगे.
- गिरिडीह की ओर से आने वाले भारी वाहन देवीपुर थाना के चौधरीडीह मोड़ पर खड़े रहेंगे.
- मधुपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन चांदडीह में खड़े रहेंगे. सारठ की ओर से आने वाले भारी वाहन कर्णकोल मोड़ के पास खड़े रहेंगे.
- जमुई की ओर से आने वाले भारी वाहन जसीडीह थाना क्षेत्र के आंधरीगादर पिकेट के पास खड़े रहेंगे.
- बांका की ओर से आने वाले भारी वाहन बिहार झारखंड की सीमा के पास दर्दमारा में खड़े रहेंगे.
इन रास्तों पर चलेंगे वाहन
- जसीडीह की ओर से आने वाले ऑटो रिक्शा व टोटो जसीडीह से सत्संग चौक, वीआइपी चौक, थाना मोड़ से दाहिने, वैद्यनाथधाम स्टेशन होते हुए राज रेडियो मोड़, जैन मंदिर के रास्ते बस स्टैंड की ओर जायेंगे.
- देवघर से जसीडीह की ओर जाने वाले ऑटो-टोटो देवघर स्टैंड से बजरंगी चौक, जैन मंदिर से राज रोडियो मोड, स्टेशन से बिग बाजार, एलआइसी मोड़, वीआइपी चौक, सत्संग होते हुए जसीडीह जाएगी.
- जसीडीह से आने वाली बसें जसीडीह बस स्टैंड से रोहिणी शहीद द्वार से दाहिने रोहिणी बाजार होकर कोरियासा मोड़ से दाहिने देवसंघ से पुराना कुंडा थाना मोड़ से नौलखा मंदिर से देवघर बस स्टैंड जाएगी.
- देवघर बस स्टैंड से जसीडीह जाने वाली बसें नौलखा मंदिर से पुराना कुंडा थाना मोड़ से देवसंघ से कोरियासा होकर रोहिणी बाजार होते हुए रोहिणी द्वार से जसीडीह बस स्टैंड जाएगी.
Also Read: डेढ़ करोड़ से देवघर में बना संताल परगना का सबसे बड़ा पंडाल, सुनील खवाड़े ने किया उद्घाटन