रांची : राजधानी में हाल के कुछ वर्षों में पॉल्यूशन का लेवल तेजी से बढ़ा है. वहीं, इसे कंट्रोल करने को लेकर रांची नगर निगम तरह-तरह की योजनाएं भी बना रहा है. अब रांची नगर निगम ने पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए एक कमिटी का गठन किया है. जो शहर में पॉल्यूशन फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी, इतना ही नहीं उनपर फाइन भी लगाया जाएगा. ऐसे में शहर में कहीं भी भवन निर्माण से पहले चारों ओर ग्रीन कर्टेन लगाना होगा. जिससे कि पॉल्यूशन को कंट्रोल किया जा सके. बता दें कि शहर में धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे पॉल्यूशन भी काफी हो रहा है.
धड़ल्ले से बन रही हाई राइज बिल्डिंग
शहर में धड़ल्ले से हाई राइज बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है. एक के बाद एक नए निर्माण हो रहे हैं. इसमें कुछ बिल्डरों को छोड़ दिया जाए तो बाकी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कर रहे हैं. इस वजह से आसपास में रहने वालों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, गंदगी के कारण हमेशा ही बक-झक भी होती है. चूंकि, बिल्डर न तो कर्टेन लगा रहा है और न ही घेराबंदी करे काम कर रहा है. इससे बिल्डिंग मैटेरियल भी दूसरों के घरों में पहुंच रहा है.