रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सरायकेला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदिवासी बहू-बेटियों के लिए चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दूसरे समाज में शामिल होने के बाद आदिवासी समाज इन महिलाओं को स्वीकार नहीं करता, जिससे उनके अस्तित्व पर संकट आ गया है. चंपाई सोरेन ने संथाल प्रमंडल के दौरे के बाद दावा किया कि भाजपा की स्थिति वहां मजबूत है और पूरे राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण गांवों की स्थिति बिगड़ रही है, जिससे आदिवासी समाज की महिलाओं की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है. उनका कहना था कि हर समाज में मां, बहन और बेटी की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए.

भाजपा में पद की लालसा नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पद पर दोबारा बैठने की संभावनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है, जो उन्होंने भाजपा में शामिल होने से पहले भी किया था. चंपाई ने स्पष्ट किया कि उन्हें भाजपा में किसी पद की लालसा नहीं है, बल्कि वे समाज के कल्याण के लिए काम करने में विश्वास रखते हैं. इस चर्चा में चंपाई सोरेन ने आदिवासी समाज के मुद्दों को उठाते हुए भाजपा को सत्ता में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Share.
Exit mobile version