Ranchi : विधानसभा की 17वीं कार्यवाही के दौरान विधायक सरयू राय ने निकाय चुनाव के लिए सूचना जारी करने का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार 4 महीने के भीतर चुनाव कराए जाने थे लेकिन 16 मई की समय सीमा के अंदर चुनाव कराना मुश्किल नजर आता है।
मंत्री दीपक बिरुआ ने बताया कि 21 जिलों में ओबीसी सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि तीन जिलों में यह कार्य अभी बाकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्य जल्द पूरा होगा। और नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि ट्रिपल टेस्ट केवल तीन जिलों में बाकी है और सरकार ओबीसी को आरक्षण देने के लिए संकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि ओबीसी वर्ग के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया जाएगा और चुनाव जल्द आयोजित कराए जाएंगे।
वहीं विधायक नवीन जयसवाल ने सवाल किया कि राज्य में मुखिया और जिला पंचायत का चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराया गया था, तो क्या इस बार भी चुनाव 16 मई से पहले कराए जा सकते हैं।
विधायक सरयू राय ने कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक, ट्रिपल टेस्ट के बिना भी चुनाव कराए जा सकते हैं। तो वहीं मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि भाजपा ने ही ओबीसी के आरक्षण में कमी की थी और फाइनेंस कमीशन से बड़ा धनराशि रोक रखा है, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा सही नहीं है क्योंकि अगर उनकी मंशा सही होती तो ओबीसी आरक्षण में कमी नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि यदि 16 मई तक ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है तो चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो सरकार उच्च न्यायालय से और समय की मांग करेगी।
मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व वार्ड पार्षद रोशनी खलखो की दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया कि 16 मई 2025 तक राज्य में निकाय चुनाव कराए जाएं। हालांकि राज्य में ओबीसी आरक्षण के लिए चल रहे ट्रिपल लेयर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, जिसके कारण चुनाव में देरी हो रही है।
Also Read : युवक ने एक ही दिन में कर ली दो शादियां, प्रेमिका ने खोला सच