जामताड़ा: विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को उचित न्याय और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है. सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें उपलब्ध कराना, जिला प्रशासन के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार का परम कर्तव्य है. इसी के निमित्त आज सदर प्रखंड में मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं. उक्त बातें रविवार को प्रखंड परिसर में आयोजित मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपकी हर परेशानी के साथ है. अगर आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है या न्यायिक प्रक्रिया में कहीं अड़चन आ रही है तो आप अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को अवश्य दें. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद हो या छोटे-मोटे क्राइम, मेडिएशन सेंटर के द्वारा दोनों पक्षों को समझौता करा कर सेटलमेंट कराया जाता है और इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है.
मौके पर उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने बताया कि अक्सर जमीन का विवाद या भाई-भाई में घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा बन जाता है. ऐसे मामलों का भी निष्पादन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा की जाती है. एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि आज जामताड़ा साइबर क्राइम में बहुत आगे है, इसी दाग को मिटाने के लिए हम प्रयासरत है. लोगों से अपेक्षा करते हैं कि वह जागरूक बनकर सचेत रहे. वहीं शिविर में सैकड़ो परिसंपत्तियों का वितरण किया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण पदाधिकारी ने किया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिनव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, अंचल अधिकारी अविश्वर मुर्मू, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक चौधरी, नागेंद्र शर्मा गिरधारी महतो गोपाल ठाकुर राजेश कुमार सरस्वती मरांडी अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: 29 जनवरी को बेरमो बंद को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस, ‘बेरमो को जिला दो या जेल दो’ के लगे नारे
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.