रांची: अगर आप भी रांची नगर निगम क्षेत्र में रहते है और आपके इलाके में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. चूंकि रांची नगर निगम ने इसके लिए टीम तैयार की है. कंप्लेन मिलते ही 48 घंटे के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं समस्या दूर नहीं होने पर दोबारा से इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है. वहीं केस को दोबारा रीओपन भी कर सकते है. बता दें कि एप की मदद से संबंधित अधिकारी भी हर कंप्लेन पर नजर रखेंगे कि कौन सी कंप्लेन अब भी सॉल्व नहीं हुई है. लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रांची नगर निगम ने कनेक्ट सेंटर नंबर जारी किया है. वहीं एप भी लांच किया गया है. जिसकी मदद से कंप्लेन कर सकते है. वहीं उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है.
25 टीम लगाई है राजधानी में
रांची नगर निगम ने आगामी मानसून को देखते हुए निगम क्षेत्रांतर्गत खराब पड़े स्ट्रीट की मरम्मती के लिए निगम कार्यालय से 25 टीम तैयार की है. ये टीमें कंप्लेन मिलने के बाद संबंधित वार्डों में जाकर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करेगी. बता दें कि स्मार्ट कनेक्ट नंबर 1800-570-1235 या स्मार्ट रांची मोबाइल एप से भी आप घर बैठे स्ट्रीट लाइट की कंप्लेन कर सकते है. रांची नगर निगम के 53 वार्डों में सवा दो लाख से अधिक हाउस होल्डर है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे शहर में कितनी स्ट्रीट लाइट लगी होगी.