रांची : अगर आप भी रांची में रहते हैं और इलाके में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। रांची नगर निगम ने इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जहां अपने व आसपास के किसी भी इलाके की कंप्लेन दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद रांची नगर निगम खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त कराएगा। इसके अलावा किसी भी तरह की समस्या को लेकर भी शिकायत इन नंबरों पर दर्ज कराई जा सकती है।
15 हजार स्ट्रीट लाइट खराब
नगर निगम के सर्वे के अनुसार, बारिश की वजह से शहर की 15 हजार स्ट्रीट लाइट्स खराब पड़ी हैं। कहीं लाइट खराब हैं तो कहीं स्वीच पूरी तरह से डैमेज हो गए हैं। इसके लिए पूरे शहर को चार जोन में बांटकर काम शुरू किया गया है। इन चारों जोन के लिए अधिकारी से लेकर सुपरवाइजरों तक की टीम बनाई गई है, जो एजेंसी के साथ मिलकर लाइट को दुरुस्त करेंगे।
सभी 53 वार्ड के लिए टीम तैयार
रांची नगर निगम ने शहर के सभी 53 वार्डों के लिए 30 टीम तैयार की है। ये टीम खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करेंगी। वहीं, नए पोल्स पर लाइट लगाने को लेकर सर्वे भी करेगी। इस सर्वे के आधार पर लाइट्स लगाने का काम किया जाएगा। बता दें कि लाइट्स के खराब रहने और नहीं होने की वजह से आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। वहीं, इन इलाकों में रहने वाले लोग भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इन नंबरों पर कर सकते हैं कंप्लेन
7488259803, 7257000145, 9431798116, 7257000151, 0651-2200011, 0651-2200025, 9431104429,
18001803580