Joharlive Team
चतरा। झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंन्द भोक्ता ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण विकास कार्यो में परेशानी आ रही है लेकिन स्थिति सामान्य होने पर राज्य एक बार फिर विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
श्री भोक्ता यहां जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में शरीक हुए। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आकर ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। वहीं, जनता दरबार में उपस्थित सभी ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद मंत्री ने कहा कि चतरा विधानसभा में सबसे ज्यादा भूमि से जुड़ी समस्याएं हैं। लोग खाता-खतियान के लिए दौड़ रहे हैं। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षक की भी भारी कमी हैं। कहीं विद्यालय है तो शिक्षक नहीं और कहीं शिक्षक हैं तो विद्यालय नहीं। पेयजल की समस्या भी बरकरार है।
मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राज्य पीछे चला गया है तथा विकास की गति पिछड़ गई है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जाएगा।