रांची: बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सभी को जोहार से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जिस पार्टी को हमने अपने खून पसीने से सींचा. लंबा संघर्ष करने के बाद आज हम वहां से बाहर निकला. पार्टी में जब अपमान महसूस हुआ तो संन्यास लेने का फैसला किया था. लेकिन जनता का प्यार और समर्थन से निर्णय लिया कि वापस से राजनीति में आउंगा. झारखंड का उतार-चढ़ाव भी मैंने देखा है. उन्होंने कहा कि हमने अलग पार्टी बनाने का निर्णय लिया था या फिर किसी पार्टी के साथ जुड़कर जनता की सेवा करेंगे. हम दिल का बड़ा साफ है.
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पीछे भी जासूसी होगा. कोलकाता से लेकर दिल्ली तक जासूसी होता रहा. कोलकाता में जासूसी होने का पता मुझे चल गया था. अपना परिवार को छोड़कर जिसने राज्य के लिए संघर्ष किया उसका जासूसी पर्दे के पीछे से किया जा रहा था. यह जांच का विषय है. उस दिन के बाद हम किसी दल में जाकर जनता की सेवा करने का निर्णय लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास जताते हुए हमने ये फैसला लिया है. झारखंड का अगर कोई भला कर सकता है तो वो बीजेपी है. संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ ने कई गांवों को उजाड़कर रख दिया. संथाल में हम कमल खिलाकर दिखाएंगे. आज एक-एक गांव से आदिवासी मिटते जा रहे है. आदिवासियों की आवाज दबाने वाला कोई है तो वो कांग्रेस पार्टी है. आंदोलन में गोली चलाने वाली पार्टी भी कांग्रेस है. हम झारखंड को मिलकर संवारेंगे.
अंग्रेजों की तरह शासन कर रहे हेमंत सोरेन: सीता सोरेन
शाखा मैदान में अभिनंदन समारोह में सीता सोरेन ने कहा कि चंपाई दा का पार्टी में इस तरह अपमान होगा ये हमने कभी नहीं सोचा था. जैसे अंग्रेजों का शासन होता था आज हेमंत सोरेन भी वहीं कर रहे है. हमने भी इस वजह से पार्टी को छोड़ा था. एक-एक कर पार्टी के बड़े लीडर टूट रहे है. जल्दी ही सभी अपनी भड़ास निकालेंगे और पार्टी को अलविदा कहने का काम करेंगे. चूंकि उस पार्टी में अब सम्मान नहीं है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां केवल सपने दिखाए जा रहे है. योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार के साथ हम राज्य का विकास करेंगे.